18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर चोरों का धावा, नकदी व जेवर ले उड़े

पीडि़त पवनपुरी दक्षिण विस्तार मकान नंबर छह की वारदात

2 min read
Google source verification
बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर चोरों का धावा, नकदी व जेवर ले उड़े

बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर चोरों का धावा, नकदी व जेवर ले उड़े

बीकानेर। लॉकडाउन को अनलॉक करने के बाद से अपराधों का ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर आने लगा है। चोर आए दिन बंद घर, दुकान व प्रतिष्ठान को निशाना बना रहे हैं। अब चोरों ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से लाखों रुपए की नकदी, सोना, चांदी के आभूषण वगैरह चुरा कर ले गए। वारदात के समय घर बंद था। वारदात का पता चलने पर पीडि़त बीकानेर आया और जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया।


पीडि़त पवनपुरी दक्षिण विस्तार मकान नंबर छह निवासी बृजकिशोर कालरा ने जेएनवीसी ािाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह बिजली बोर्ड में एक्सईएन के पद पर कार्यरत हूं। पिछले दो माह से उसकी पोस्टिंग सरदारशहर में है। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद सरदारशहर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचे।

डेढ़ तोला सोना, डेढ़ लाख नकदी गायब
पीडि़त कालरा ने बताया कि चोर घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। घर के कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ तोला सोने के जेवर, १०५ चांदी के नए व पुराने सिक्के सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ऑपरेशन कराने आए थे बीकानेर
पीडि़त ने बताया कि उनकी माताजी वृद्ध माता जी का २० मार्च को ऑपरेशन होना था। इसलिए १८ मार्च को बीकानेर आए थे लेकिन निजी अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना के चलते ऑपरेशन करने से मना कर दिया। इसलिए वापस चले गए। तब से अब तक मकान बंद पड़ा था। बंद मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

जांच शुरू, सीसीटीवी कैमरे खंगाले
जेएनवीसी पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों पर निगरानी रख रहे हैं।