शिवबाड़ी क्षेत्र में अम्बेडकर कॉलोनी में करंट की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने बिजली कंपनी के खिलाफ रोष जताया। पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर पहुंचे पार्षद मनोज नायक व आदर्श शर्मा ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी नगर निगम व बिजली कंपनी की टीम नहीं पहुंची। बिजली कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर फेंसिंग कर रखी है। परन्तु बारिश से ट्रांसफार्मर की केबल में फाल्ट आने से फेंसिंग में करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर दो गाय और एक सांड की मौत हो गई।
दीवार गिरी
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी मक्खन लाल आचार्य ने बताया कि बारिश के पानी के कारण सुजानदेसर में एक दीवार गिर गई। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। सड़कों पर भरे पानी की निकासी कर दी गई। वहीं निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे ने सुजानदेसर, गंगाशहर सहित कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
तार टूटकर गिरा
केईएम रोड क्षेत्र में भी गुरुवार को एक पोल गिर गया था, इससे तार टूट गए। बाद में नया पोल खड़ा कर तार बदले गए। पिछले दिनों भी तार टूटने से टैक्सी में करंट फैल गया था।