21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा

पुलिस व डीएसटी ने खंगाले शहरभर के दो सौ सीसीटीवी आरोपियों से की जा रही पूछताछ, अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना

2 min read
Google source verification
महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा

महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा

बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में नौ दिन पहले दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले जाने वाले बदमाशों को कोटगेट पुलिस एवं डीएसटी ने पकड़ लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक व नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पीलीबंगा वार्ड पांच हालपता राजीव नगर निवासी आकाश (22) पुत्र नौरताराम वाल्मीकि, राजीव नगर निवासी भोजराम (18) पुत्र हरीराम नायक एवं देशनोक की नेहरू बस्ती हालपता राजीव नगर निवासी मदन (19) पुत्र विजूराम नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बेहद शातिर हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले पूरे क्षेत्र की रेकी करते हैं।

वारदात का खुलासा करने में साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव एवं कोटगेट थाने के हवलदार सवाईसिंह की मुख्य भूमिका रही।
कई दिन से वारदात की फिराक में थे, मौका नहीं मिला

पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि आरोपी दोस्त हैं। यह लोग वारदात करने के लिए अकेली महिला एवं वृद्ध महिलाओं को चिन्हित करते और उनकी रेकी करते हैं। जब मौका मिलता, तो वारदात कर फरार हो जाते। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि छह फरवरी की सुबह से उन्होंने शहर के कई बाजारों में रेकी की।

इसके बाद मालगोदाम रोड कोयला गली में एक महिला अकेली पैदल जाते हुए मिली। तब उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। 14 फरवरी की सुबह पुलिस टीम को बदमाशों के बारे में मिले तथ्यों के आधार पर दबोचा जा सका।

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह भी पता कर रहे हैं कि आरोपी किसी गैंग से जुड़े हुए तो नहीं हैं।


यूं आए पकड़ में

कोटगेट एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शांत बैठ गए। पुलिस ने शहरभर के दो सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तब उक्त तीनों आरोपियों की भूमिका संदिग्ध नजर आई।

मुखबिरों से पता किया, तब पता चला कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से नए-नए कपड़े खरीद रहे हैं। आए दिन पार्टी कर रहे हैं। तब पुलिस का इन पर शक गहरा गया। आरोपियों को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

यह थी टीम

एएसपी अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में गठित टीम में सीओ सिटी दीपचंद, एएसआइ रामकरण, हवलदार दिलीपसिंह, कानदान, महावीर, सवाईसिंह, सुनील यादव, प्रवीण, सिपाही देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश, पूनमचंद, महेन्द्र, सोनू, संजय, धारासिंह आदि शामिल थे।