
बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और बाद में ट्रॉली के पीछे चल रही बाइ पर चढ़ गया। बाइक को करीब 100 मीटर दूर घसीटते हुए खेत में जाकर मिट्टी में धंस गया। हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्ति ट्रेलर के नीचे मिट्टी में धंस गए, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई।
महाजन एसएचओ गणेश बिश्नोई ने बताया कि महाजन-अर्जुनसर के बीच ग्वार गम की फैक्ट्री के पास बीकानेर की तरफ से से टाइल्स लेकर आ रहे ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे ट्रॉली सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी जो अर्जुनसर से महाजन आ रही थी। इस दरम्यान ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बाइक चल रही थी, जिस पर शेरपुरा निवासी बीरबलराम (55) पुत्र मूलाराम मेघवाल, कानाराम (35) पुत्र मनीराम मेघवाल एवं रामस्वरूप (23) पुत्र रामलाल बाइक लेकर अर्जुनसर से वापस गांव शेरपुरा जा रहे थे। यह लोग बाइक की सर्विस करवाकर लाए थे। हादसे में तीनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।
जेसीबी से मिट्टी में धंसे शवों को निकाला
जानकारी के अनुसार ट्रेलर बाइक पर चढ़ गया, जिससे बाइक ट्रेलर के नीचले हिस्से में फंस गई। ट्रेलर बाइक को सड़क से दूर घसीटते हुए घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर खेत में जाकर मिट्टी में धंस गया। बाइक सवार ट्रेलर के नीचे मिट्टी में दब गए। एसएचओ गणेश बिश्नोई, एएसआई अनूप सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, अनिल कुमार, चालक सुभाष आदि ने मौके पर पहुंच कर मिट्टी में धंसे तीनों व्यक्तियों को जेसीबी मशीन व हाथों से मिट्टी हटाकर जैसे तैसे बाहर निकाला परंतु तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था।
मृतकों के परिजनों को किया सूचित
एसएचओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तीनों मृतक एक ही मोहल्ले के हैं। बताते हैं कि कानाराम व रामस्वरूप बाइक की सर्विस कराने अर्जुनसर गए थे। वहां से लौटते समय मोहल्ले के ही 55 वर्षीय बीरबलराम मिल गए तब वे दोनों उन्हें भी बाइक पर साथ लेकर गांव के लिए रवाना हुए थे। रवाना होने के दस मिनट के भीतर ही यह हादसा हो गया।
उपतहसीलदार यादव पहुंचे घटना स्थल पर
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर महाजन उपतहसीलदार मदन सिंह यादव मौके पर पहुंचे। यादव ने घटना स्थल का जायजा लेकर मौके पर उपस्थित लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी। यादव ने बताया कि क्षेत्र के तीनों मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
Published on:
03 Oct 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
