24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक

गंगाशहर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा को बहला कर तीन युवक सोने की चेन चुरा ले गए

less than 1 minute read
Google source verification
वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक

वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन चुरा ले गए तीन युवक

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा को बहला कर तीन युवक सोने की चेन चुरा ले गए। इस संबंध में गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास रहने वाले आयुष पुत्र हस्तीमल सेठी ने गंगाशहर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी के पास उसकी बुआ पुष्पा देवी अकेली रहती है। पांच अगस्त को तीन अज्ञात व्यक्ति घर में आए। तीनों व्यक्ति गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगने के बहाने आए। वृद्धा जब अपने छोटे पर्स से चंदा देने के लिए रुपए निकाल रही थी, तब पर्स में से सोने की चेन बाहर निकल गई। आरोपियों ने जिसे देख लिया। आरोपियों ने वृद्धा का ध्यान भटकाकर चेन चुरा ले गए।

पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर. जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जोड़बीड़ के पास एक पिकअप ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई सुरधना चौहानान निवासी राजुराम कुम्हार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि जोड़बीड के पास अज्ञात वाहन ने उसके भाई टीकुराम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।