21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी-तूफान और बिजली कटौती बनी रोड़ा, 12 घंटे देरी से पहुंचा पानी

bikaner news - Thunderstorm and power cut became a hindrance, water reached 12 hours late

2 min read
Google source verification
आंधी-तूफान और बिजली कटौती बनी रोड़ा, 12 घंटे देरी से पहुंचा पानी

आंधी-तूफान और बिजली कटौती बनी रोड़ा, 12 घंटे देरी से पहुंचा पानी

बुधवार दोपहर दो बजे बीछवाल जलाशय आने वाला था, रात को दो बजे पहुंचा
बीकानेर.
आंधी-तूफान और बिजली की कटौती ने पानी की आपूर्ति पर पहले ही दिन पानी फेर दिया। बीछवाल जलाशय में दोपहर दो बजे नहर का पानी आने वाला था, लेकिन वह रात दो बजे तक नहीं पहुंचा।

करीब 12 घंटे देरी से पहुंचे पानी के कारण जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों के घरों में पानी की अतिरिक्त आपूर्ति नहीं कर पाए। कुछ इलाकों में तो बुधवार को पानी की आपूर्ति बिल्कुल भी नहीं की जा सकी। असल में बुधवार को जिले में आंधी-तूफान से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। बिजली कटौती के चलते जलापूर्ति और नहर में छोड़े गए पानी को पंपिंग करने की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। ऐसे में बीछवाल जलाशय में अपने पूर्व निर्धारित समय तक पानी की पहुंच ही नहीं हो पाई।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि बिजली कटौती ने अधिकारियों और कार्मिकों की मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा था कि बुधवार को जैसे ही दोपहर दो बजे तक पानी आएगा शाम को तीस फीसदी अतिरिक्त जलापूर्ति करनी शुरू कर दी जाएगी। लेकिन बिजली कटौती और आंधी-तूफान के चलते ऐसा नहीं हो पाया। शर्मा ने बताया कि बीछवाल जलाशय में रात करीब दो बजे के बाद पानी पहुंचा। ऐसे में अब गुरुवार को पानी फिल्टर करने के बाद लोगों को अतिरिक्त जलापूर्ति की जाएगी।


पानी में मिट्टी की मात्रा बढ़ी
आंधी-तूफान ने आमजन को ही नहीं नहर में छोड़े गए पानी को भी प्रभावित किया है। एक दिन पहले तक पानी की जांच में जितनी मिटटी की मात्रा पाई गई थी, उससे दोगुनी बुधवार को हो गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को अब पानी से मिट्टी की मात्रा निकालने में दोगुनी मशक्कत करनी पड़ेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक होने के कारण पानी की मोटरों के जाम होने और पानी की पाइपलाइन में व्यवधान होने की संभावना रहती है। ऐसे में पानी से मिट्टी को साफ करने के बाद ही जलापूर्ति की जाएगी।


शोभासर भी आज पहुंचेगा
शोभासर जलाशय में गुरुवार रात तक पानी पहुंचने की संभावना है। हालांकि यहां भी दोपहर तीन बजे तक पानी पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हुए व्यवधान के कारण यहां भी पानी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेगा। जलदाय विभाग के अधिकारियों की मानें तो शोभासर और बीछवाल जलाशय में पर्याप्त पानी की पहुंच हो जाने के बाद लोगों को पीने के पानी की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।