24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से बंद हो जाएंगे प्रदेशभर के 29 पर्यटन सूचना केंद्र

प्रदेशभर में संभाग व जिला मुख्यालयों पर चल रहे करीब 29 पर्यटन सूचना केंद्र बंद कर दिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
tourist reception center

tourist reception center

प्रदेशभर में संभाग व जिला मुख्यालयों पर चल रहे करीब 29 पर्यटन सूचना केंद्र शुक्रवार से बंद कर दिए जाएंगे। पर्यटन विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों का पुर्नगठन कर उच्चाधिकारियों ने कार्यालयों को संभाग स्तरीय पर्यटन स्वागत केंद्रों में मर्ज करने का फैसला लिया है।

इसके पीछे विभाग ने कार्यालयों का केंद्रीयकरण करने की मंशा जाहिर की है। साथ ही पर्यटन स्वागत केन्द्रों को मजबूत करने का उद्देश्य बताया जा रहा है। ताकि पर्यटकों को जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।

पर्यटन विभाग ने पर्यटन सूचना केन्द्रों को क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, संभाग स्तरीय कार्यालय और पर्यटन स्वागत केन्द्रों में मर्ज किया है। पर्यटन विभाग के गुरुवार देर शाम जारी आदेश अनुसार पर्यटन स्वागत केन्द्र पर एक ही जगह पर्यटन से संबंधित धरोहर अथवा अन्य जानकारी मिल जाएगी।

विभाग का रिकार्ड भी एक ही जगह रहेगा। कर्मचारियों की इधर-उधर की भागदौड़ खत्म हो जाएगी। किराए के भवनों में अगर केंद्र चल रहे है तो खर्च में भी कमी आएगी।

कर्मचारी भी होंगे शिफ्ट

प्रदेश में 29 जगहों पर चल रहे पर्यटन सेवा केंद्रों में करीब 60 कर्मचारी कार्यरत हैं। सूचना केंद्रों को बंद करने से इन्हें भी पर्यटन स्वागत केंद्रों में शिफ्ट किया जाएगा। अगले महीने से यह सभी कर्मचारी स्वागत केंद्र में ड्यूटी करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगर केंद्र में कर्मचारियों की संख्या जरूरत से ज्यादा रही तो कई इधर-उधर होंगे।

विभाग के आदेश

पर्यटन विभाग के आदेश के अनुसार प्रदेश में चल रहे पर्यटन सूचना केंद्र कार्यालय बंद होंगे। इसी क्रम में जूनागढ़ के सामने चल रहा केंद्र शुक्रवार से बंद कर दिया जाएगा। एक जुलाई पर्यटक स्वागत केंद्र में मर्ज हो जाएगा।

भारती नेथानी, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग।

यहां है पर्यटन सूचना केन्द्र

प्रदेश के पर्यटन सूचना केंद्र रेलवे स्टेशन अजमेर, पुष्कर, नागौर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, जोधपुर, जोधपुर हवाई अड्डा, जैसलमेर, जैसलमेर रेलवे स्टेशन, माउंट आबू, डूंगरपुर, नाथद्वारा,

पयर्टन सूचना केंद्र हवाई अड्डा सांगानेर, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप बस स्टैंड, आमेर, चेन्नई, मुंबई, कोलकता, कोटा, बूंदी, उदयपुर, उदयपुर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा और बांसवाड़ा में संचालित हैं।

ये भी पढ़ें

image