19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर लेकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे 500 से अधिक किसान

500 से अधिक किसान गुरुवार को ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों पर सवार होकर रैली के रुप में पहुंचे। यहां आक्रोश रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
नोखाबिजली समस्याओं को लेकर टैक्टरों से कूच करते हुए किसान।

नोखाबिजली समस्याओं को लेकर टैक्टरों से कूच करते हुए किसान।

नोखा क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर गुस्साए सिंधु, मोरखाणा व सिंजगुरु के 500 से अधिक किसान गुरुवार को ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों पर सवार होकर रैली के रुप में नोखा पहुंचे। यहां आक्रोश रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सात सूत्री मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। आक्रोशित किसानों का कहना था पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से मूंगफली की फसल नष्ट हो रही है। बार-बार बिजली समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाना चाहा, लेकिन किसान नहीं माने और लिखित आश्वासन देने की बात पर अड़ गए। प्रशासन ने आश्वासन देने से मना किया, तो किसान आक्रोशित हो गए और नारेबाजी कर तहसील परिसर में धरना देकर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद प्रशासन ने किसानों केे प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। डिस्कॉम अधिकारियों से वार्ता कर एसडीएम ने मांगों पर लिखित में दिया। तब किसान शांत हुए।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग