14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, राजमार्ग तीन घंटे जाम

बीकानेर. महाजन. यहां से करीब 8 किमी दूर राजमार्ग संख्या 15 पर मोखमपुरा की तरफ रविवार सुबह तूड़ी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रोला सड़क के बीच पलट जाने से आवागमन बाधित हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Tractor trolley turnedover, highway jam for three hours

पशु चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, राजमार्ग तीन घंटे जाम

बीकानेर. महाजन. यहां से करीब 8 किमी दूर राजमार्ग संख्या 15 पर मोखमपुरा की तरफ रविवार सुबह तूड़ी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रोला सड़क के बीच पलट जाने से आवागमन बाधित हो गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई पर तीन घण्टे तक राजमार्ग जाम रहने से वाहन चालकों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ की तरफ से तूड़ी भरकर लूणकरणसर की तरफ जा रहा ट्रेक्टर ट्रोला मोखमपुरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे राजमार्ग बन्द हो गया।

हादसे में ट्रैक्टर के चालक व उसके साथी ने कूदकर जान बचा ली। सड़क के बीच ट्रेक्टर ट्रोला पलटने से राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जाम में बसें व अन्य यात्री वाहन भी फंस जाने से हालात खस्ता बन गए। तेज गर्मी व जाम के कारण महिला यात्रियों व बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस थाने से एसआई आनन्द मिश्रा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व आवागमन सुचारू करवाने में जुटे।

एसआई मिश्रा ने बताया कि तूड़ी से भरा ट्रैक्टर-ट्रोला राजमार्ग के बीच पलट जाने से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। करीब तीन घण्टे तक जाम रहने से यात्रियों के हाल-बेहाल हो गए। कई वाहन नहर के पटड़े से होकर निकल गए। एसआई मिश्रा ने बताया कि तीन घण्टे बाद जैसे-तैसे कर सड़क के बीच पलटे वाहन को दूर हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई गई।