23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्सी को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और जेठ की मौत

गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को टैक्सी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी व जेठ की मौके पर मौत हो गई जबकि टैक्सी चालक व एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई

2 min read
Google source verification
bikaner.jpg

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को टैक्सी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी व जेठ की मौके पर मौत हो गई जबकि टैक्सी चालक व एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रोमा सेंटर में मृतकों व घायलों के परिजन-परिचित बड़ी संख्या में पहुंच गए।

गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि देशनोक के भूरा बास निवासी झंवरलाल (65) पुत्र दीपचंद भूरा, सुंदरलाल (60) पुत्र दीपचंद भूरा एवं उनकी पत्नी राजूदेवी (55) पत्नी सुंदरलाल भूरा अपनी पुत्रवधु निकिता (30) पत्नी शिखर भूरा के साथ टैक्सी में देशनोक से बीकानेर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें : लग्जरी कार से शराब की तस्करी, प्रेमी-प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे

भीनासर चूंगी चौकी से आगे उदयरामसर मोड पर ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे टैक्सी में सवार झंवरलाल, सुंदरलाल व राजूदेवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निकिता व टैक्सी चालक महादेव शर्मा गंभीर घायल हो गया। हादसे का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस और यातयात थाने की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़ें : पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में रॉड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
जानकारी के मुताबिक झंवरलाल व सुंदरलाल दोनों सगे भाई हैं। यह परिवार के साथ देशनोक रिश्तेदार के यहां आ रहे थे। तभी बीच रास्ते में हादसा हो गया। हादसे का पता चलते ही देशनोक के भूरा बास में शोक की लहर छा गई। वहीं अस्पताल में मारवाड़ जनसेवा समिति, जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियों ने घायलों के उपचार में मदद की।