
...ओर चली हावड़ा के लिए ट्रेन
बीकानेर.
उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल से बुधवार को मेड़ता रोड के लिए लिंक एक्सप्रेस चलाई गई। यह ट्रेन मेड़ता में जाकर जोधपुर-हावड़ा ट्रेन में मिलान कराएगी। ताकि हावड़ा की तरफ जाने वाले यात्रियों को फायदा मिल सके। पहले दिन इस ट्रेन में बीकानेर से बीकानेर से 398 यात्रियों सहित कुल 1178 लोग सफर कर रहे हैं। ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम6:45 मिनट पर रवाना हुई। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 03112 बीकानेर से मेड़ता रोड के लिए रोजाना चलेगी। ट्रेन में महज आरक्षित टिकटों वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया गया था। यह ट्रेन पूर्व की भंाति बीकानेर-हावड़ा 2230-12307 के पथ पर ही चलेगी, ठहराव कर रहेगी। लेकिन रास्ते में पारसनाथ व कोडरमा स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। यह नोखा,नागौर,मेडता रोड,डेगाना,मकराना,फुलेरा, जयपुर, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते हावडा जाएगी।
रेक को किया सेनेटाईज बुधवार को प्लेटफार्म पर ट्रेन के लगने से पूर्व उसको पूरी तरह से सेनेटाईज किया गया। रेलवे स्टाफ के कर्मचारियों ने प्र्रत्येेक यात्री की स्क्रीनिंग की, उनके सामान को सेनेटाईज किया गया। प्रत्येक यात्री के हाथ सेनेटाईजर से साफ करवाए गए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
Published on:
03 Jun 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
