
रेलवे स्टेशन
नोखा. अब नोखा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन क्रॉस के दौरान लगने वाले समय में कमी आएगी और तुरंत ट्रेन क्रॉस हो जाएगी। इससे यात्रियों को ट्रेन क्रॉस के दौरान होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और उनका समय भी बचेगा। इस पैनल सिस्टम का शुभारंभ रविवार को नोखा रेलवे स्टेशन पर किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पैनल सिस्टम शुरू होने से टे्रनों का संचालन निर्बाध गति से किया जा सकेगा।
इस चैनल सिस्टम को स्टेशन पर बनाए गए नए भवन में लगाया गया है। इसका संचालन स्टेशन मास्टर के द्वारा किया जाएगा। पैनल सिस्टम के शुभारंभ मौके पर डिप्टी सीएसटीई राजेश चंद्रा, डीवाई सीई बलदेवराम, डीओएम जयप्रकाश, एसटीटीई सुरेश, स्टेशन मास्टर अरूण कुमार सिंह, एके चतुर्वेदी, यातायात निरीक्षक अमर सिंह मीणा, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुनील झंवर, बलदेवाराम, सुरेश नेहरा, जयप्रकाश सहित रेलवे अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
बढ़ेगी स्पीड
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नोखा में रेलवे पटरियों का नवीनीकरण करने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की गति सीमा भी ५० किमी. प्रतिघंटा की बजाय ९० किमी. प्रति घंटा होगी।
किसान नेता ने की जनसुनवाई
तेजरासर. किसानों की जनसमस्याओं को लेकर रविवार को किसान नेता भरतराम कस्वां ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर कस्वां ने कहा कि आज हर विभाग में आम आदमी को काम करवाने में भी दिक्कते आ रही है छोटे से काम के लिए भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेता लोग चुनाव आने पर वादे करते हैं। लेकिन चुनाव के बाद अपने वादे से मुकर जाते हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष दाऊलाल तावनीयां ने कहा कि आम आदमी की कोई सुनवाई नही होती है। इस दौरान ग्रामीणों को पुस्तके बांटी गई जिसमें किसानों की मुख्य समस्याओं को बताया गया।
ढीले तारों से रहती हादसे की आशंका
तेजरासर . गांव मंें बिजली के ढीले तारों के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। बिग्गाजी मन्दिर के मुख्य गेट के पास तार झूल रहे हैं जिससे कभी हादसा हो सकता है। अभी कुछ दिन पहले ही एक ऊँटनी ढीले तारों की चपेट में आने से करन्ट लगने से मौत हो गई थी।
Published on:
07 May 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
