काम आई दमकल
चक 7 बीजेएम में अचानक पेड़ों में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़े क्षेत्र में आग फैल जाती और कई ढाणी व पेड़ जल जाते। बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी के प्रयास से मिली दमकल व टीम को आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मात्र 20 मिनट बाद पानी का छिड़काव शुरू कर दिया। उपखंड अधिकारी हरिङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवा व पेड़ों के नीचे गिरे पत्तों से आग बढ़ती गई।दमकल व ग्राम पंचायत के दो टैंकरों की मदद से आग पर दो-ढाई घंटे में काबू पा लिया गया।
ढाणी छोड़ भागे
वन्य क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण आग की लपटें 8 से 10 मीटर तक ऊंची उठने लगी जिसे देखकर चक-ढाणी में रहने वाले लोग डर गए और ढाणियों से बाहर आ गए। इस दौरान पशुओं को खुला छोड़ दिया। लोगों ने पशु चारा व कच्चे मकानों को पानी से भिगो दिया ताकि आग जल्दी से ना पकड़े। इस दौरान पुलिस टीम, पटवारी जयराम मांझू सहित बड़ी संख्या में जमा ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
आग की घटनाएं बढ़ीं
उपखंड के वन क्षेत्र में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में पेड़ जल जाते हैं। पिछले दिन आरडी 931 के पास 3-4 किमी दायरे में आग से काफी पेड़ स्वाह हो गए थे। बीकमपुर में भी आग से पेड़ स्वाह हो गए थे।