
ट्रॉली जब्त, एक और आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर. रानीबाजार में सीमेंट के गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रोली चोरी के मामले में कोटगेट पुलिस ने एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से ट्रॉली जब्त कर ली गई है।
कोटगेट सीआइ कुलदीपसिंह ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र के पिथरासर निवासी अमरचंद उर्फ अमराराम (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के पिथरासर गांव िस्थत खेत से ट्रॉली को जब्त कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएाग। पुलिस ने मामले में रानीबाजार केजी कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले रामरतन जाट एवं रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी भैराराम नायक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से ट्रेक्टर पहले ही बरामद कर लिया था।यह है मामला
परिवादी खेमचंद ने कोटगेट थाने में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर चार िस्थत अल्ट्राटेक सीमेंट का डिपो है। यहां गोदाम में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत खड़ा किया था। 19 जुलाई की रात को कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गया। परिवादी ने डिपो में काम करने वाले रामरतन, अमरारा व मालाराम पर चोरी का शक जाहिर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
08 Aug 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
