19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक और डंपर की भिड़ंत, केबिन में फंसे चालक को क्रेन से निकाला

तीन घायल, प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रक और डंपर की भिड़ंत, केबिन में फंसे डंपर चालक को क्रेन से निकाला

ट्रक और डंपर की भिड़ंत, केबिन में फंसे चालक को क्रेन से निकाला

नोखा. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर बुधरों की ढाणी के पास शनिवार अलसुबह ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान डंपर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे क्रेन की मदद से करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नोखा के जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।


जानकारी के अनुसार बुधरों की ढाणी के पास मोड़ पर ओवरटेक के दौरान बजरी से भरे डंपर और प्याज से भरे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में रतनगढ़ के जैतासर निवासी राजूराम नायक डंपर के केबिन में फंस गया, उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने हादसे में घायल हुए जैतासर निवासी राजूराम नायक, मेहरामसर निवासी अशोक जाट व खुमाराम जाट को ग्रामीणों की मदद से नोखा जिला अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर बीकानेर पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।


23 अक्टूबर को हुई थी तीन की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधरों की ढ़ाणी के पास गोलाई पर मोड़ दुर्घटना संभावित क्षेत्र बना है। यहांकई बार हादसे हो चुके हैं। इससे पहले 23 अक्टूबर को नोखागांव के बाइपास पर ट्रक और जीप में भीषण टक्कर हुई थी, जिसमें जीप में सवार पटवारी भर्ती परीक्षा देकर बीकोनर से नागौर लौट रहे तीन युवकों की मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्य युवक घायल हो गए थे। इस जगह पर कई बार हादसे घटित होने के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं। यहां हादसे रोकने के लिए कोई कवायद नहीं की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग