
ट्रक व वैन की आमने-सामने भिड़न्त, दो की मौके पर मौत
लूणकरनसर. भारतमाला एक्सप्रेस-वे 754-के पर सोमवार सुबह नाथवाणा गांव के समीप वैन व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़न्त में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन जने गंभीर घायल हो गए। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है।
लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे उत्तरप्रदेश व बिहार के व्यक्ति वैन में सवार होकर भारतमाला सड़क से बीकानेर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से पंजाब से तेलगांना की तरफ चावल लेकर जा रहे ट्रक से भिड़न्त हो गई। हादसे में वैन में सवार उतरप्रदेश के प्रतापगढ़ के समापुर कुण्डा निवासी अक्षय कुमार गौतम व फूलचंद की मौत हो गई। वही हादसे में यूपी के प्रतापगढ़ निवासी शिव कुमार, मनीष कुमार व बिहार के चंपारण निवासी राजेश्वर सिंह गंभीर घायल हो गए।
हादसे में तेज टक्कर की आवाज से पता चला
भारतमाला सड़क पर सोमवार सुबह वैन व ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़न्त में तेज आवाज से खेतों में काम करने वाले किसानों को दुर्घटना का पता चला। मौके पर पहुंचे लालचंद गोदारा व सुखराम गोदारा ने वैन में फंसे पांच जनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन टक्कर से वैन पूरी तरह पिचक गई। इसके बाद सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी भाटी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस व टोल टीम की मदद से घायलों को लूणकरनसर सीएचसी भर्ती करवाया गया। जहां अक्षय कुमार गौतम व फूलचंद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद प्राथमिक उपचार कर तीन घायलों को बीकानेर रेफर किया गया। थानाधिकारी भाटी ने बताया कि दोनों मृतकों के शव लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है।
वैन में सवार लोग बर्ड नेट लगाने का काम करते
पुलिस के अनुसार सोमवार को भारतमाला पर सड़क हादसे में मौत व घायल हुए वैन में सवार लोग बर्ड नेट लगाने का काम करते है। वैन में काफी मात्रा में बर्ड नेट मिली है। संभवत: ये लोग बड़े भवन को पक्षियों के बैठने से बचाने के लिए नेट लगाने का काम कहते है। इसी सिलसिले में श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।
Published on:
08 Aug 2023 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
