बीकानेर. एक कलाकार के लिए इंसानियत ही धर्म है, अभिनय ही सबकुछ है। यह कहना है फिल्म अभिनेता फिरोज खान (अर्जुन) का। गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में भैरवाष्टमी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए बुधवार को बीकानेर पहुंचे फिरोज खान ने मंदिर परिसर में ‘राजस्थान पत्रिका’ से बातचीत में कहा कि फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा करने में उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह के रोल करने में अभिनेता को अपनी अभिनय क्षमता का भरपूर उपयोग करने का अवसर मिलता है।
चुनौतीपूर्ण है काम
उन्होंने बताया कि खलनायक का चरित्र निभाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन वे इस तरह का रोल निभाने में सहज महसूस करते हैं। महाभारत में अर्जुन का यादगार किरदार निभाने के बाद से ही यह चरित्र उनके दिल में रच-बस सा गया है। आज उनकी पहचान अर्जुन नाम से ही है। बड़े सहज भाव कहते हैं ‘मेरी मां भी इसी नाम से पुकारती हैÓ। फिरोज खान जिगर, मेहन्दी, फूल और अंगारे, करण-अर्जुन सहित दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। आने वाले दिनों में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘ब्लेक लिस्टÓ, सलमान खान के साथ ‘बॉक्सरÓ व अजय देवगन के साथ ‘रवानगीÓ रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी जिन फिल्मों की शुटिंग हुई है, वो हिट रही हैं।
भैंरूजी में आस्था
उन्होंने बताया कि शिव शक्ति साधना पीठ (भैरव मंदिर) से उनका नाता 2010 से जुड़ा है, तब से वो कई बार यहां भैरवाष्टमी पर पूजन में शामिल होने के लिए आते रहे हैं। उन्होंने बताया कि साधना पीठ के पंडित मन मोहन किराड़ू उनके गुरु व मित्र थे। फिरोज खान गुरुवार को भैरव पूजन-अनुष्ठान में शामिल होंगे।