
खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार देररात को खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को पानी की डिग्गी से निकलवाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा मालासर गांव की रोही में हुआ। मालासर निवासी राजूराम पुत्र मांगीलाल जाट गांव रोही में िस्थत खेत में ढाणी बनाकर रहता है। गुरुवार को रात को उसका बड़ा भाई अनोपाराम व छोटा भाई राकेश कुमार खेत गए हुए थे। राकेश के मुताबिक वह अपने भाई अनोपाराम के साथ राजूराम की ढाणी गए थे।
राजूराम खेत में फसलों को पानी देने का काम कर रहा था। अर्द्धरात्रि को राजूराम का पैर फिसलने से वह पानी की डिग्गी में गिर गया। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई अनोपाराम डिग्गी में कूद गया, जिससे दोनों पानी में डूब गए।
पानी से बाहर निकाला तब तक बहुत देर हो गई
परिवादी राकेश ने बताया कि दोनों भाइयों के पानी की डिग्गी में गिरने से वह घबरा गया। उसने शोर-बचाया। पड़ोस में ताऊ के बेटे की ढाणी थी। उसे बुलाया और गांव फोन कर परिजनों को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों को परिजन अलसुबह करीब पांच बजे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीएम करा शव परिजनों को सौंपें
एसएचओ ने बताया कि मृतक के भाइ राकेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। परिजनों ने दोनों भाइयों की मौत में किसी तरह की आशंका नहीं जताई गई। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
11 Feb 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
