7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खड़े ट्रेलर से टकराई SUV, दो चचेरे भाइयों की मौत, शवों को जेसीबी से निकाला बाहर

बीकानेर बाइपास पर पांचू पुलिया से आगे गुरुकृपा होटल के पास सोमवार देर रात्रि को SUV अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नोखा. (बीकानेर)। बीकानेर बाइपास पर पांचू पुलिया से आगे गुरुकृपा होटल के पास सोमवार देर रात्रि को SUV अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में SUV में सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। तीनों दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद युवकों के शव गाड़ी में फंस गए। शवों को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।

रात्रि करीब ढाई बजे हुए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से नोखा के जिला अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में जीप ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच की मौके पर ही मौत

दोस्त की शादी में गए थे सतेरण

जानकारी के अनुसार नोखागांव निवासी धीरज (19) पुत्र श्यामलाल सियाग और विकास (21) पुत्र हरिराम सियाग चचेरे भाई अपनी बुआ के पुत्र सतेरण निवासी राकेश गोदारा (23) के साथ एक दोस्त की शादी में शामिल होने सतेरण गए थे।

शादी में शामिल होने के बाद देर रात्रि को धीरज और विकास को छोड़ने के लिए राकेश नोखागांव आ रहा था। रास्ते में SUV बेकाबू होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि धीरज व विकास की मौके पर मौत हो गई और राकेश गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।