21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से दो मौत, एक बीकानर और एक नागौर

- कोरोना से अब तक 36 की मौत, 1566 पॉजिटिव

2 min read
Google source verification
कोरोना से दो मौत, एक बीकानर और एक नागौर

कोरोना से दो मौत, एक बीकानर और एक नागौर

बीकानेर। कोरोना के कारण बुधवार को फिर दो मरीजों की मौत हो गई। एक बीकानेर और एक नागौर के मरीज का दम टूट गया। इन मौतों के साथ बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना से ४७ मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से बीकानेर के ३६ मरीज शामिल हैं। वहीं दिनभर में ५९ नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।


एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि एमडीवी कॉलोनी निवासी राधेश्याम (५८) पुत्र रामकिशन स्वामी को १२ जुलाई को भर्ती किया गया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। इसके अलावा नागौर के हेमराज (४७) पुत्र मानकचंद को ११ जुलाई को यहां शिफ्ट किया गया। २२ जुलाई की शाम को पौने छह बजे उसका भी दम टूट गया।

सीए, न्यासकर्मी, शिक्षक व महिला कांस्टेबल पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कोरोना की गिरफ्त में हर वर्ग के लोग आ रहे हैं। बुधवार को आए पॉजिटिव में एक सीए, न्यासकर्मी, शिक्षक व महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।

नागौर, चूरू व श्रीगंगानगर के गंभीर मरीज यहां भर्ती
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.गौरी ने पीबीएम के सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के कोविड वार्ड में ९० मरीज भर्ती है, जिसमें ८० बीकानेर, छह नागौर, तीन चूरू और एक गंगानगर का मरीज भर्ती है। आठ मरीज ऑक्सीजन और एक वेंटीलेटर पर है। कोविड केयर सेंटर से नौ मरीजों को पीबीएम में शिफ्ट किया गया है। वहीं पीबीएम से २४१ मरीजों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है। पीबीएम से ६७० मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं बीकानेर में कोरोना से ३६, नागौर सात, श्रीगंगानगर दो, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत
बुधवार को सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में ५८ वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम की मौत हुई। वहां सेंटर के दूसरे वार्ड में मृतक की बेटी व बेटा भी भर्ती थे। मृतक के भतीजे राजेश स्वामी के मुताबिक बेटे-बेटी ने बताया कि उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। इस बात का उन्होंने विरोध भी जताया लेकिन चिकित्सक व अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। विरोध करने पर उन्होंने पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को भी बुला लिया। वहीं दूसरी ओर पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम का कहना है कि आरोप निराधार है। सेंटर में ऑक्सीजन सेंट्रलाइज है अगर ऑक्सीजन खत्म होती तो अन्य मरीजों को भी दिक्कत होती। इस मरीज के बाइपास सर्जरी हो रखी थी और वह डायबिटिज से भी पीडि़त था। मरीज के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं रही।

पीबीएम एट ए ग्लांस
अब तक सैम्पल जांचे ९७१३४
नेगेटिव ९४५७८
पॉजिटिव २५५९
मौत ४७
बीकानेर की मौतें ३६
बीकानेर के पॉजिटिव १५६६

यहां-यहां से इतने मरीज
भगवानपुरा, मोहल्ला तेलीयान सैय्यद चौक, श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास दो, बिग्गा बास, कालू गांव, बड़ी जस्सोलाई दो, तेलियों का मोहल्ला, पवनपुरी गांधी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी गंगाशहर से चार, सोनी सिंघी चौक, हर्षों का चौक से दो, असानियों का चौक, लखोटियों का चौ, हमालों की मस्जिद से दो, बच्छावतों का चौक, भादाणी प्रोल बड़ा बाजार, भार्गव मोहल्ला से दो, दर्जियों की बड़ी गुवाड़ से दो, आदि क्षेत्रों से मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा अंत्योदय नगर से दो,मावरियों की गली, यूनिक स्कूल के पास से, मजर का चौक, सेवगों का चौक, रजनी हॉस्पीटल के पीछे, सोनगिरी कुआं, नत्थूसर गेट के अंदर, मुक्ताप्रसाद से दो, रानीबाजार, भुट्टों का चौराहा, हनुमान हत्था, शिवबाड़ी से दो, कोलायत, मुक्ताप्रसाद, सुभाषपुरा, नोखा के हिम्मटसर से मरीज आए हैं।