
सड़क हादसे में कार्यवाहक पालिका अध्यक्ष समेत दो की मौत
बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार में सवार श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष समेत दो जनों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
नोखा सीआई आलोक सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे एक कार भामटसर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। कार में सवार रायसिंहनगर निवासी हरीश कुमार डाबी, विनोद गोदारा और संतोष कुमार घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने हरीश व विनोद को मृत घोषित कर दिया। संतोष कुमार का उपचार चल रहा है। मृतक हरीश डाबी रायसिंहनगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद पूर्व विधायक चुन्नीलाल गोदारा का पुत्र है। संतोष कार चला रहा था। वह विनोद का भांजा है।
जोधपुर जा रहे थे तीनों
रायसिंहनगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनीष कौशल के निलंबन के चलते दो माह पहले ही हरीश डाबी ने कार्यवाहक रूप से पालिकाध्यक्ष का कार्यभार संभला था। निलंबित पालिकाध्यक्ष कौशल के मामले में सोमवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसी सिलसिले में वे जोधपुर के लिए रविवार सुबह जल्दी रवाना हुए थे। भामटसर से निकलते ही सड़क पर आवारा पशु आने से कार चालक हड़बड़ा गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा ट्रेलर के नीचे घुस गया, जिससे चालक के पास और पीछे की सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
रायसिंहनगर विधायक पहुंचे पीबीएम
हादसे का पता चलने पर रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा सहित अन्य नेता पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। रायसिंहनगर विधायक लूथरा ने ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल से घायल के उपचार के बारे में जानकारी ली।
Published on:
07 Aug 2023 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
