18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से दो और मरीजों की मौत

स्वास्थ्यकर्मी समेत ११० नए संक्रमित

2 min read
Google source verification
कोरोना से दो और मरीजों की मौत

कोरोना से दो और मरीजों की मौत

बीकानेर। गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो की रिपोर्ट मरने के बाद आई। इन मरने वालों में एक श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ का रहने वाला था। बीकानेर के दो संक्रमितों की मौत के साथ जिले में मरने वालों की संख्या ८१ पहुंच गई है। वहीं दिनभर में २०८५ सैम्पलों की जांच आई, जिनमें से ११० लोग संक्रमित मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४५२२ हो गया है।


एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि शीतला गेट क्षेत्र निवासी मोहम्मद अली को २३ अगस्त को भर्ती कराया और २७ अगस्त की रात को उसकी मौत हो गई। वह कोरोना वायरस के साथ-साथ निमोनिया था और हृदय संबंधी बीमारी भी थी। नत्थूसर बास निवासी ६८ वर्षीय सरला देवी को गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे एसएआरआई वार्ड में भर्ती कराया और १२ बजे उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच के लिए सैम्पल गया गया जो शाम को पॉजिटिव आया। इसके अलावा श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ निवासी बीरबलदास की मौत हो गई थी। इसकी मौत के बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा जो पॉजिटिव आया।

एक चिकित्सक भी पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी सेल के एक मेलनर्स समेतसमेत ११० पॉजिटिव आए हैं, जिनमें चार जयपुर में रिपोर्ट हुए हैं। बीकानेर में रिपोर्ट हुए व्यक्तियों में ७६ पुरुष और २९ पुरुष हैं। एक से २० साल के आठ लड़के और सात लड़कियां भी शामिल है। एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इतने यहां भर्ती
पीबीएम के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में १२० मरीज भर्ती हैं। इनमें से १०३ बीकानेर, श्रीगंगानगर-नागौर के चार-चार, चूरू, अजमेर व हरियाणा के तीन-तीन मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में १५ मरीज हैं, जिनमें से १२ ऑक्सीजन और तीन बीआईपीएपी पर है। थर्ड फ्लोर में ६ मरीजी ऑक्सीजन पर हैं।

बीकानेर कोरोना मीटर
सैम्पल जांचे १,१७,६६९
नेगेटिव १, १३,१४७
पॉजिटिव ४५२२
अब तक कुल रिकवर ३४५६


आज जांचें सैम्पल २०८५
नेगेटिव १९०१
पॉजिटिव ११०
मौत २
अब तक एक्टिव केस ९८७
रिकवर ४९