18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पिस्टल व पांच किलो पोस्त के साथ दो जने गिरफ्तार

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाल और गंगाशहर थाना पुलिस ने एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
accused arrested

accused arrested

बीकानेर. अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाल और गंगाशहर थाना पुलिस ने एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया। नाल पुलिस थाने की गिरफ्त में आए आरोपित के कब्जे से एक देशी पिस्टल और पांच किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया है।

नाला थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि कुचौर अगुणी हाल विद्या नगर गेमना पीर रोड निवासी सुभाष बिश्नोई पुत्र रामगोपाल बिश्नोई के घर तलाशी ली तो एक देशी पिस्टल मिली। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध रूप से डोडा-पोस्त बेचता है। गिरफ्तार आरोपित सुभाष बिश्नोई को पहले से गिरफ्तार आरोपित विजयपाल ने देशी पिस्टल बेची थी। थानाधिकारी पूनिया ने बताया कि विजयपाल से पूर्व में दो देशी पिस्टल और एक महंगी मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। सुभाष बिश्नोई के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुटा रहे जानकारी
गंगाशहर पुलिस ने जेडी मगरा हाल चौधरी कॉलोनी निवासी सुभाष पुत्र लेखराम बिश्नोई के कब्जे से १२ बोर देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि सुभाष के नए बस स्टैण्ड के पास होने की सूचना पर हेडकांस्टेबल बंशीलाल को कांस्टेबल महावीर सिंह तथा राम निवास के साथ मय जाब्ता भेजा गया। पहचान के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित के पास १२ बोर की बंदूक कहां से आई, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

एटीएम में तोडफ़ोड़ का आरोपित पकड़ा

बीकानेर. नाल थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम में तोडफ़ोड़ करने के आरोपित को नाल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि एटीएम में तोडफ़ोड़ की जानकारी १७ अगस्त को मिली थी। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों और पिछले लेन-देन पर नजर डालने के बाद जयमलसर निवासी अर्जुन राम लखारा को राउण्डअप किया।

पूछताछ में उसने एटीएम में तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया। पूनिया ने बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सवाई ङ्क्षसह गोदारा के निर्देश पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन फुटेज की जांच के बाद आरोपित को राउण्डअप कर लिया गया। आरोपित को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।