
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीकानेर। युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कराया गया। पीड़िता ने दी रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले उसका रिश्ता गजेंद्र के साथ हुआ था। यह रिश्ता चम्पालाल ने कराया था। रिश्ता तय होने के बाद चम्पालाल ने उसे मोबाइल दिलाया और कहा कि इस मोबाइल से गजेंद्र और उससे बातचीत करते रहना।
मोबाइल दिलाने के बारे में अपने माता-पिता व परिजनों को मत बताना। बाद में दोनों जने उससे मोबाइल पर बातचीत करने लगे। दोनों लोग कई बार वीडियो कॉल कर अश्लील बातें भी करते, ऐसा करने से मना करती तो उसे घर से उठाकर ले जाने की धमकी देते। उसने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।
22 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे दोनों लोगों ने फोन कर उसे बुलाया। वह दोपहर करीब एक बजे पहुंची, तो दोनों कार लेकर खड़े थे। उसे बैठाया और चंपालाल ने एक ज्यूस की बोतल निकाल कर उसे जबरन पिला दिया। उससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान दोनों आरोपी उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए।
इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने व उसे उठाकर ले जाने और जान से मार देने की धमकी दी। बाद में उसे सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए। वह डर गई और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। अब दोनों आरोपी उसके ताऊ के लड़के के मोबाइल पर वह अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम कर रहे हैं, तब उसने अपने माता-पिता को पूरी आपबीती बताई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Updated on:
11 May 2025 03:37 pm
Published on:
11 May 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
