
बस के रूट को लेकर दो पक्ष भिड़े
बीकानेर. बस के रूट को लेकर दो संचालकों में मंगलवार को विवाद हो गया। देखते ही देखते दिन-दहाड़े दोनों पक्षों में लात- घूंसे चलने लगे। झगड़े की सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर ने बताया कि दो निजी बसों के संचालक व चालक रूट को लेकर झगड़ पड़े। अहमदाबाद व सूरत रूट पर बस चलाने को लेकर कई दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस के पहुंचने पर भी मांगीलाल व इमरान खान पुलिस के सामने ही झगड़ रहे थे। पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस पर मांगीलाल व इमरान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
परिवार गया गांव पीछे से चोर कर गए घर साफ
- बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर की घटना
- दो घरों में की वारदात, पुलिस कर रही जांचबीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र के करणीनगर में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर यहां से नगदी, जेवर व अन्य सामान ले गए। घटना के समय परिवार गमी में गांव गया हुआ था। पीड़ित ने गांव से लौटने के बाद बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार राजेंद्र कुमार अरोड़ा करणीनगर ए 226 में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके पिताजी का देहांत हो गया था। इस दौरान 18 जुलाई से 28 जुलाई तक वह परिवार के साथ अपने गांव अनूपगढ़ गया हुआ था। 25 जुलाई की रात को घर में चोरों ने प्रवेश कर नगदी, जेवर व अन्य समान चुरा लिया।वहीं दूसरी ओर करनी नगर ए-180 निवासी जयप्रकाश चौधरी के घर भी चोरों ने सेंधमारी की है । चोर यहां से भी सामान ले गए हैं। जयप्रकाश ने भी थाने में रिपोर्ट दी है।
स्थानीय लोगों में रोष
करणीनगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों में वारदात को लेकर रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पुलिस गश्त नियमित रूप से नहीं हो रही। देर रात तक बाइकों पर युवक घूमते रहते हैं। पिछले दिनों घरों के आगे खड़ी एक दो बाइक भी चोरी हो चुकी है।
Published on:
02 Aug 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
