लूणकरनसर. राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर श्रीगंगानगर की तरफ रविवार रात को उरमूल सेतु संस्थान के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़न्त में एक ट्रक का चालक गंभीर घायल हो गया। घायल चालक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है।
108 एम्बुलेंस के ईएमटी सुन्दरपुरी व चालक अर्जुनराम ने बताया कि रविवार रात करीब २ बजे उरमूल सेतु संस्थान के समीप श्रीगंगानगर की तरफ नमक से भरे ट्रक की सामने से आ रहे खली ट्रक की जबरदस्त भिड़न्त हो गई। हादसे में खाली ट्रक के चालक नोखा के शेखासर निवासी मांगीलाल जाट घायल हो गया।
हादसे के बाद दूसरे ट्रक में सवार लोग ट्रक को छोड़कर भाग गए। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व १०८ एम्बुलेंस स्टाफ ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चालक मांगीलाल जाट को निकालकर लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। दुर्घटना को लेकर देर शाम तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ।