20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे: दो जगह कार पलटी, तीन की मौत

कोडमदेसर रोड पर एक कार पलटने से उसमे सवार दो जनों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य जनों के मामूली चोटें आई।

2 min read
Google source verification
accident

दुर्घटना

बीकानेर/नाल. कोडमदेसर रोड पर रविवार शाम को एक कार पलटने से उसमे सवार दो जनों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य जनों के मामूली चोटें आई। सूचना मिलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक राहगीर घायलों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो चुके थे।

सीआई धरम पूनिया ने बताया कि नत्थूसर बास स्थित ब्रह्म बगीची के पास रहने वाले ओमप्रकाश (55) पुत्र आशाराम रंगा एवं नत्थूसर गेट के बाहर, लालीबाई पार्क के पास निवासी सुरेन्द्र (57) पुत्र गोरधन स्वामी के साथ दो अन्य व्यक्ति कार में सवार थे। कोडमदेसर फांटे के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिससे सुरेन्द्र स्वामी के गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि ओमप्रकाश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। दोनों के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के शिकार दोनों जने जलदाय विभाग के कर्मचारी थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना स्थल के पास सड़क खराब होने से कार अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है।

कोशिश काम न आई
वार्ड 48 के पार्षद समीउल्ला अपने साथी अजयसिंह के साथ कार से अमरपुरा से कोलायत जा रहे थे। उन्होंने गाड़ी पलटी देखी लेकिन बिना रुके आगे निकल गए। कार की पिछली सीट पर बैठे अजयसिंह को आभास हुआ कि पलटी हुई कार में कोई व्यक्ति भी है।

समीउल्ला ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को मोड़कर वापस घटनास्थल पहुंचे तब तक सुरेन्द्र की मौत हो चुकी थी जबकि ओमप्रकाश रंगा घायल थे। राहगीरों की मदद से घायल ओमप्रकाश को अपनी गाड़ी में लेटाया और पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना हो गए लेकिन नाल के पास पहुंचे तब घायल ने भी दम तोड़ दिया।

यहां सड़क पर गाय आने से अनियंत्रित हुई कार
बीकानेर .जोधपुर बाइपास पर रविवार सुबह एक कार पलटने से उसमें सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य चार जनों के भी चोटें आई है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया। पुलिस हैड कांस्टेबल वेदपाल ने बताया कि लालगढ़ के करणीनगर निवासी चन्द्रसिंह राजपूत, उनकी पत्नी पवन कंवर (35) व दो बच्चे रविवार सुबह सवा नौ बजे घर से जोधासर गांव में नख्त बन्ना के मंदिर में धोक लगाने के लिए रवाना हुए।

कार सुरेश सिंह चला रहा था। जोधपुर बाइपास से पहले सड़क पर अचानक गाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पवन कंवर गंभीर घायल हो गई। परिजन पवन कंवर को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद पवन कंवर को मृत घोषित कर दिया।

कोई सहायता को तैयार नहीं
समीउल्ला ने बताया कि घटना करीब पांच बजे हो गई थी। वे 5.25 पर वहां पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से गुजरने वाली गाडिय़ों को रुकवाकर मदद मांगी लेकिन, किसी ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद एक बाइक सवार आया तब उन्होंने अपने साथी अजयसिंह के साथ बीच सड़क में खड़े हो गए और बाइक रुकवाई। इसके बाद घायल को लेकर रवाना हुए। यदि हादसे के तुरंत बाद कोई राहगीर मदद कर देता तो शायद जान बच जाती।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग