
पब्लिक पार्क के प्रमुख पार्क संस्थाओं को देंगे गोद
बीकानेर. नगर विकास न्यास पब्लिक पार्क के प्रमुख पार्को को रख रखाव के लिए संस्थाओं को गोद देगा। वहीं न्यास की ओर से सिविल लाइन व पब्लिक पार्क में आकर्षक वॉल पेंटिंग करवाई जाएगी। मंगलवार को जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने न्यास के प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर में नाइट टूरिज्म की संभावनाओं के मद्देनजर पब्लिक पार्क व जूनागढ़ क्षेत्र का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इस संबंध में कार्य योजना तैयार की गई है। मेहता के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्कल, पंचशती सर्कल, मेजर पूर्णसिंह सर्कल, जयपुर रोड बाइपास सर्कल, गोगागेट सर्कल सहित प्रमुख सर्कल का चरणबद्ध तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
हेरिटेज रूट हो दुरस्त
न्यास के प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा के दौरान मेहता ने हेरिटेज रूट को दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं टॉय ट्रेन चालू करने, वृद्धजन भ्रमण पथ की सभी लाइटें चालू रखने, गांधी कॉर्नर को आमजन के लिए नियमित रूप से खोलने का समय निर्धारित करने, पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारो ओर बनने वाले साइकिल ट्रेक का शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित विभिन्न अभियंता मौजूद रहे।
Published on:
06 Oct 2021 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
