नोखा/बीकानेर. गौरतलब है कि नोखा शहर में चौक की कमी नहीं है। इस एक चौक से निकलते रास्ते आपको किसी न किसी मोड़ से आपस में मिला देते हैं। लेकिन इसके अलावा अजीब बात यह है कि कई वर्षों से गांधी चौक नाम से प्रसिद्ध इस चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा भी नहीं लगी है। यह तीन बातें बताती है कि बीकानेर जिले के अन्तर्गत आने वाले कस्बे नोखा की भी अनोखी शान है।