18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…गीली निकली मटकी, सामान्य रहेगा मानसून, मौसम की अनोखी भविष्यवाणी

जमींदोज मटकी से जमाना और बारिश का अनुमान लगाने वाले लोगों का मानना है कि इस बार जमाना सामान्य रहेगा। बारिश सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। लोगों की इस परंपरा पर अपनी आस्था और श्रद्धा है।

less than 1 minute read
Google source verification
...गीली निकली मटकी, सामान्य रहेगा मानसून, मौसम की अनोखी भविष्यवाणी

...गीली निकली मटकी, सामान्य रहेगा मानसून, मौसम की अनोखी भविष्यवाणी

बीकानेर. शहर में इस बार बारिश के सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है। होलिका दहन के स्थल पर एक साल जमींदोज रही मटकी को जब बाहर निकाला गया, तो वह महज गीली निकली। मटकी के अंदर पानी नहीं था। जमींदोज मटकी से जमाना और बारिश का अनुमान लगाने वाले लोगों का मानना है कि इस बार जमाना सामान्य रहेगा। बारिश सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। लोगों की इस परंपरा पर अपनी आस्था और श्रद्धा है।

दशकों से चल रही परंपरा

गंगाशहर में चांदमल बाग क्षेत्र में खारिया कुआं के पास दशकों से यह परंपरा चल रही है। इस परंपरा से जुड़े विनोद ओझा के अनुसार होलिका दहन के दिन पिछले साल मिट्टी में दबाकर रखी गई मटकी को बाहर निकालते हैं व नई मटकी में पानी भर कर उसे पूजा-अर्चना के बाद करीब पांच फीट गड्ढा खोद कर उसमें दबा देते हैं। एक साल तक जमींदोज रही मटकी को बाहर निकालने पर उसमें रहने वाले पानी, मटकी के गीली रहने और मटकी के सूखी रहने पर जमाने व बारिश का अनुमान लगाया जाता है। मटकी में पानी रहने पर अच्छी बारिश, गीली रहने पर सामान्य बारिश और मटकी सूखी रहने पर अकाल पड़ने का अनुमान लगाया जाता है।

सामान्य रहेगा जमाना

मटकी को बाहर निकालने के दौरान गंगाशहर क्षेत्र के सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। क्षेत्र निवासी मालाराम तंवर के अनुसार इस बार मटकी गीली निकली। क्षेत्र निवासी त्रिलोक चन्द भट्ठड़ के अनुसार पंडित मनोज पंचारिया के सानिध्य में नई मटकी का पूजन कर मिट्टी में दबाकर रखा गया। इसे अगले साल होलिका दहन के दिन निकाला जाएगा।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...