18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

bikaner news: महिला व दो युवकों को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत


कोठारी अस्पताल के पास हादसा

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को कोठारी अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर हवलदार राजेश मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर पीबीएम पहुंचे।
पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार महिला व दो युवकों को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों युवकों का उपचार चल रहा है। मृतक व घायलों की पहचान हो नहीं पाई है।

करंट से भांजे की मौत: नोखा के मान्याणा गांव की घटना
बीकानेर. नोखा तहसील के मान्याणा गांव में शनिवार को मामा-भांजे के करंट लग गया। जिससे भांजे की मौत हो गई।
पीबीएम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत क्षेत्र निवासी रामदयाल (१८) अपने मामा के साथ मान्याणा जीएसस के पास से गुजर रहा था। इस दरम्यिान रामदयाल ने अपने मामा को बचाया लेकिन, खुद करंट की चपेट में आया गया। जानकारी के अनुसार रामदयाल दस दिन पहले ही मामा के पास आया था।