बीकानेर. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बीकानेर में नवलेश्वर मठ में गुरु गोरखनाथ और मच्छेन्द्रनाथ की मुर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद मठ के अनुयायियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्वस्तर पर माध्यता दिलाकर संत समाज का मान बढ़ाया है। देश को सम्मान दिलाया है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदी जिस राष्ट्रीय उद्देश्य को पूरा करने में जुटे है उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
योगी ने कहा कि राजस्थान में गोवंश संरक्षण और जल संरक्षण की जरूरत है। यदि यह दोनों काम हो गए तो यहां की माटी सोना उगलेगी। उन्होंने उत्तरप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि २३ करोड़ की जनसंख्या वाले यूपी में साढ़े चार करोड़ परिवार है। सरकार की योजना है कि प्रत्येक परिवार एक गोवंश के संरक्षण की जिम्मेदारी ले। इस प्रकार पूरे प्रदेश में साढ़े चार करोड़ गोवंश का संरक्षण जनभागीदारी से हो सकेगा। योगी के भाषण के दौरान जयश्रीराम के नारे लगे। लोग उनके मुख से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बारे में सुनना चाहते थे लेकिन, उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। यह जरूर बोले कि आप लोग जो सुनना चाहते हो वो बोल नहीं सकता होगा जरूर।