19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगणिया बाळा मंदिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे

मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से पहुंचेंगे संत, होंगे विभिन्न आयोजन

2 min read
Google source verification
जोगणिया बाळा मंदिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे

जोगणिया बाळा मंदिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे

नोखा तहसील के जोगणिया का बाळा के माता मंदिर में 15 से 20 नवंबर तक होने वाले संख्या ढाल, आठ मान भंडारा, मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से संत-महात्मा शामिल होंगे। मंदिर में करीब 20 साल बाद हो रहे इस बड़े धार्मिक आयोजन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।


प्रभूराम-जमनादेवी पंवार परिवार माडिया की ओर से आयेजित इस कार्यक्रम में पहले तीन दिन हवन व पूजा होगी, 19 नवंबर संख्या ढाल व मातारानी का जागरण होगा और 20 नवंबर को सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, साढे ग्यारह बजे चादर रस्म, दोपहर 12 बजे भंडारा व दोपहर दो बजे से संत विदाई कार्यकम होंगे। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।


हस्तियां करेंगी शिरकत
कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी, महंत बालकनाथ महाराज मोई माजरी सोनीपत, अलवर सांसद योगी बालकनाथ अस्थल बोहर, ऊर्जा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, विधायक बिहारी लाल बिश्नोई व जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल भी पहुंचेंगे। जोगणिया बाळा के महंत दर्शननाथ महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के नाथ सम्प्रदाय मठों के मठाधीश सहित साधु-संत व श्रद्धालु भाग लेंगे। विदित रहे कि प्रभुराम-जमना देवी पंवार परिवार द्वारा जोगणिया का बाळा मंदिर में देवी मां मंदिरव भैरव मंदिर का निर्माण करवाया गया है।

भंडारे में 30 हजार से अधिक संत व श्रद्धालु पहुंचेंगे
जानकारी के अनुसार इस धार्मिक कार्यक्रम में होने वाले भंडारे में करीब 30 हजार से अधिक साधु-संतों व श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके चलते प्रसाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वाहन पार्किंग के लिए दो जेसीबी और आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर गत दो दिन से जमीन समतलीकरण के काम में लगे हैं। वहीं, रामेश्वर डूडी द्वारा घोषणा की गई पांच लाख की लागत की हाईमास्ट लाइट भी यहां पर लगा दी गई है। साथ ही 12 लाख की लागत से बनाया गया टयूबवैल भी शुरू हो गया है। यहां साधु-संतों के धूणे को लेकर दो टन लकड़ी की व्यवस्था भी की गई है, जिससे साधु-संत अपना धूणा चेतन करेंगे।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित आगमन के चलते मंगलवार को सीओ भवानीङ्क्षसह इंदा, सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ व जसरासर थानाधिकारी जगदीश भी जोगणिया का बाळा मंदिर में पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपेड बनाने के स्थान का अवलोकन किया। जोगणिया बाळा से पांच किमी दूर थावरिया के सरकारी स्कूल में हेलिपेड बनाने के स्थल का जायजा लिया, लेकिन कार्यक्रम स्थल से दूरी अधिक होने के कारण इस स्थान को उचित नहीं माना गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर के महंत दर्शननाथ व मंदिर कमेटी के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान जगदीश-गोकुलराम पंवार, सुभाष-श्रीनिवास पंवार, विनोद, अमित, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, हनुमान, अनिल, श्रीराम, हजारीराम, सरपंच चूनाराम सारण आदि मौजूद रहे।

जुटी कार्यकताओं की टीम
आयोजक जगदीश पंवार ने बताया कि इसधार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 200 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है। युवाओं की टीमें विभिन्न व्यवस्थाओं में लगी है। मंगलवार से साधु-संतों का आगमन शुरू हो गया है, जो 20 नवंबर तक जारी रहेगा। साधु-संतों के ठहरने के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के भंडारे को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर परिसर में आधा दर्जन से अधिक लोग साफ-सफाई करने में जुटे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग