
Urmul Dairy Chairman Renwatram
उरमूल डेयरी के अध्यक्ष रेंवतराम ने कहा कि उनकी नियुक्ति को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से लगाए गए आरोप निराधार है। उनकी दो ही संतान है, न की चार। डेयरी अध्यक्ष रेंवतराम ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि वे इस संबंध में उरमूल डेयरी संस्थागत विकास अधिकारी के यहां अपने सभी प्रमाणित प्रमाण दे चुके हैं।
उनसे पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा कि गांव में रेंवतराम-भंवरी देवी नाम के कई परिवार हैं। जो आधार देवी सिंह भाटी ने पेश किए हैं, वे उनके परिवार के नहीं होकर किसी अन्य परिवार के हैं। इस अवसर पर डेयरी के डायरेक्टर अनोपाराम भी उपस्थिति थे।
वर्ष 2015 में दायर हुई थी शिकायत
डेयरी अध्यक्ष की चार संतानों को लेकर अक्टूबर 2015 में डेयरी के ही डायरेक्टर महीपाल बिश्नोई ने शिकायत दायर की थी। इसके बाद इस मसले पर कई तारीख पेशी सहकारिता विभाग में पड़ चुकी है। हालांकि इस संबंध में चल रही जांच अभी तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर उरमूल डेयरी के अध्यक्ष रेंवतराम सियाग पर नियुक्ति को लेकर कई आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने बताया कि रेंवतराम ने डेयरी बोर्ड को गुमराह कर दो संतानें लिखाई, जबकि वर्ष 1995 के बाद उनकी चार संतानें हुई है।
Published on:
07 Feb 2017 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
