19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दू धर्म के कार्यक्रमों में दखल देने वालों पर हो कार्रवाई

विहिप और बजरंग दल ने दिया धरना व राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
हिन्दू धर्म के कार्यक्रमों में दखल देने वालों पर हो कार्रवाई

हिन्दू धर्म के कार्यक्रमों में दखल देने वालों पर हो कार्रवाई

बज्जू. देशभर में हिन्दू धर्म के विभिन्न कार्यक्रमों में कुछ लोगो द्वारा पथराव करने व कार्यक्रमों में दखल देने की घटनाओं को लेकर विहिप व बजरंग दल इकाई बज्जू ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एक धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा हिन्दू धर्म के कार्यक्रमों में दखलंदाजी की जा रही है। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए तथा भड़काऊ भाषण देने वालों पर तुरन्त कारर्वाई की जाए। जिन स्थानों पर हिन्दू अल्पसंख्यक है। वहां विशेष सुरक्षा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में श्रीराम बिशनोई, दलीप सारण, राजाराम भाम्भू, धनराज, छिन्दरपाल, गंगाबिशन पुनिया, सत्यनारायण डेलू, श्रीचंद, मुकेश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खाजूवाला. देश में बढ़ती कट्टरपंथियों की घटनाओं के खिलाफ विश्व ङ्क्षहदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना लगाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। बजरंग दल इकाई अध्यक्ष मनीष तावनियां ने बताया कि पिछले कुछ समय से कट्टरपंथी लोग ङ्क्षहदुओं के घरों को जला रहे है। उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। इन घटनाओं को लेकर संगठन में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर अमित ज्याणी, प्रशांत सोनी, पुनीत शर्मा, अंजनी भोजक, महेश जाजड़ा, सुनील सिहाग, प्रवीन पुनिया, मुकेश कुमार, विक्रम, परम जीत ङ्क्षसह, हरजीत ङ्क्षसह, कमल किशोर डाल, कुंदन, विक्रम, मोहित, साहिल, रामचंद्र सहित कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे।

लूणोजी दादोजी का निर्वाण महोत्सव मनाया
सींथल. सींथल गांव के संस्थापक झुझार लूणोजी दादोजी का निर्वाण महोत्सव गुरुवार को मनाया गया। इस अवसर पव मूर्ति का श्रंगार कर मंदिर परिसर को सजाया गया। पुजारी केदार सेवग ने बताया कि सुबह मंगल आरती व जोत के बाद भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान सवामणी में लापसी का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। पूर्व संध्या पर जागरण भी हुआ। इसमें दादोजी की चिरजाओं को गाकर समां बांधा।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग