
उपराष्ट्रपति धनखड़ कल आएंगे बीकानेर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा के दौरान झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगेे। उपराष्ट्रपति नई दिल्ली से बिट्स पिलानी संस्थान पहुंचकर शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। यहां से उपराष्ट्रपति बीकानेर आएंगे। यहां पर आईसीएआर के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
युवाओं और उद्यमियों को साधने बीकानेर आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत
बीकानेर। विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विजन 2030 की बैठकें करेंगे। इसी कड़ी में उद्यमियों और युवाओं को साधने के लिए 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर आएंगे। यहां एमएम ग्राउंड और लक्ष्मी हेरिटेज में दो कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनकी तैयारियां प्रशासन और पार्टी दोनों ने शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री गहलोत 29 सितम्बर को श्रीगंगानगर में दोपहर 12.30 बजे रामलीला मैदान में उद्यमियों के साथ विजन 2030 पर विचार विमर्श करेंगे। इसके बाद श्रीगंगानगर में ही दोपहर 3.30 बजे एक कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से श्रीगंगानगर से बीकानेर आएंगे। यहां शाम 5 बजे एमएम ग्राउंड में नमकीन, भुजिया, पापड़ और अचार उद्योग संचालकों और उनसे जुड़े कामगारों से विजन 2030 पर संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे लक्ष्मी हेरिटेज में युवाओं के साथ टाउनहॉल मीटिंग रखी गई है। इसमें मुख्यमंत्री युवाओं से बातचीत कर उनकी भावना जानेंगे और साधने का प्रयास करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे। अगले दिन 30 सितम्बर को सुबह टिकट दावेदारों से मुलाकात करेंगे और दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Published on:
26 Sept 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
