
meeting
'साब! अब मैं बूढ़ी हो गई हूं। मेरे बेटे की बहू ने घर से निकाल दिया। अब मेरा कोई सहारा नहीं है। मुझे न्याय दिला दो। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।' यह कहते उसे उसकी आंखों से आंसू टपकने लगे।
तभी एक युवक सुबकता हुआ बोला कि मेरे पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मेरे परिवार को न्याय दिलाओ। कुछ इस तरह का नजारा मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला पुलिस जवाबदेह समिति की बैठक में सामने आया।
पटेलनगर निवासी गोमती देवी ने अपनी पुत्रवधु के उसे बेघर करने की व्यथा सुनाई। इस पर समिति ने संबंधित पुलिस अधिकारी को न्याय दिलाने के लिए पत्र लिखा। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने की, जिसमें परिवादियों ने पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखीं।
समिति व पुलिस अधिकारियों ने कई परिवादों पर तुरंत कार्रवाई कर राहत दी। कोचरों का चौक निवासी हरिसिंह राजपुरोहित ने अपनी पुत्री से हुए दुव्र्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई। इस पर समिति ने कोतवाली एसएचओ को वाद प्रस्तुत किया।
बैठक में अजय सोनी ने उसके पिता को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, भीम सिंह ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। तथा राधाकिशन तंवर ने दुकान में चोरी सहित शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की तरफ पुलिस का ध्यान आकर्षित किया।
समिति पदाधिकारियों ने सभी प्रकरणों में संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों को तुरन्त कार्रवाई करने तथा आगामी बैठक तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्या सुमन जैन ने महिला परिवादियों की शिकायतें सुनकर समिति अध्यक्ष सारस्वत एवं एएसपी नाजिम अली खान के समक्ष प्रकरणों को प्रस्तुत किया।
Published on:
14 Jun 2017 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
