20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vidya sambal yojana: गेस्ट फैकल्टी टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ

Vidya sambal yojana: योजना के अंतर्गत निजी अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाके लिए संशोधित प्रस्ताव संयुक्त शासन सचिव (शिक्षा विभाग) को भेजा है।

2 min read
Google source verification
Vidya sambal yojana: गेस्ट फैकल्टी टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ

Vidya sambal yojana: गेस्ट फैकल्टी टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ

बीकानेर. विद्या संबल योजना (Vidya sambal scheme) के तहत सेवानिवृत शिक्षकों तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाने की मशक्कत शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया है कि चार जुलाई 2022 काे जारी स्वीकृति के क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्या संबल योजना के अंतर्गत निजी अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाके लिए संशोधित प्रस्ताव संयुक्त शासन सचिव (शिक्षा विभाग) को भेजा है। इस प्रस्ताव में पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता तय की गई है।

निजी अभ्यर्थियों के लिए पदवार वर्गीकरण

व्याख्याता (जीव विज्ञान) , व्याख्याता (भौतिक, रसायन एवं गणित), वरिष्ठ शिक्षक (अंग्रेजी, हिंदी, गणित व तृतीय भाषा), वरिष्ठ अध्यापक ( विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) अध्यापक लेवल 2 (अंग्रेजी व गणित), अध्यापक लेवल-1, शारीरिक शिक्षा अध्यापक तथा प्रयोगशाला सहायक को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

सेवानिवृत अभ्यर्थियों के लिए पदवार वर्गीकरण

सेवानिवृत शिक्षक सेवानिवृत्ति के समय जिस पद पर कार्यरत था, केवल उस पद के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाने के लिए पात्र होंगे। अध्यापक लेवल वन एवं लेवल-2 के लिए सेवानिवृत शिक्षकों के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं हाेगी। इसके अलावा सेवानिवृत शिक्षक 65 वर्ष आयु तक ही गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर सकेंगे।

निजी एवं सेवानिवृत अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया

गेस्ट फैकल्टी के लिए निजी अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में होगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें दो वरिष्ठतम शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। अगर दो वरिष्ठतम शिक्षक नहीं हों, तो समिति में संबंधित सीबीइओ ब्लॉक के अन्य विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों का मनोनयन करेंगे। इसके अलावा योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएंगे। किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन आने पर वरीयता सूची तैयार कर चयन किया जाएगा। साथ ही समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी के ऊपर रखा जाएगा।

यह रहेगा मानदेय

पदनाम कक्षा वेतनग्रेड थ़र्ड 1 से 8 21000

ग्रेड सैकंड 9 से 10 25000ग्रेड प्रथम 11 से 12 30000

शाशि अध्यापक - 21000प्रयोगशाला सहायक - 21000

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...