18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकला और संगीत शिक्षकों के चयन को लेकर तस्वीर धुंधली

आवदेन जमा कराने के लिए अभ्यर्थियों को परेशानी गेस्ट फैकल्टी की गाइड लाइन में कोई उल्लेख नहीं

2 min read
Google source verification
चित्रकला और संगीत शिक्षकों के चयन को लेकर तस्वीर धुंधली

चित्रकला और संगीत शिक्षकों के चयन को लेकर तस्वीर धुंधली

बृजमोहन आचार्य

विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी के तहत शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए आवदेन मांगे गए हैं और इसके लिए सोमवार को अंतिम तिथि थी। ऐसे में अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में शिक्षक बनने का सपना संजोए बेरोजगारों ने आवेदन भी जमा कराए हैं, लेकिन समस्या उन अभ्यर्थियों के सामने आई, जिन्होंने चित्रकला, फाइन आर्ट तथा संगीत विषय में स्नातकोत्तर किया है। इन अभ्यर्थियों के लिए बीएड की डिग्री मान्य नहीं होती है। संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर होना ही आवश्यक है। ऐसे में गेस्ट फैकल्टी के तहत आवेदन जमा कराने के अंतिम दिन अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्कूलों के संस्था प्रधानों ने तो एक बार चित्रकला और संगीत विषय के शिक्षकों के आवेदन लेने से ही मना कर दिए थे। बाद में काफी देर तक समझाने के बाद संस्था प्रधानों ने आवेदन तो जमा कर लिए, लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो रही है कि इनका क्या होगा।

गाइड लाइन में कोई उल्लेख नहीं

शिक्षा विभाग की ओर से गेस्ट फैकल्टी के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए जारी की गई गाइडलाइन में भी चित्रकला, फाइन आर्ट तथा संगीत शिक्षकों के लिए कोई उल्लेख नहीं किया गया है। गाइडलाइन में यह निर्देश दिए गए हैं कि वरीयता सूची में पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता निर्धारण उनके आवेदित पद के लिए संबंधित सेवा नियमों में वांछित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक अंक के अनुसार होगा। अर्थात शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांकों के 75 प्रतिशत व वांछित न्यूनतम प्रशैक्षिक योग्यता के प्राप्तांकों के 25 प्रतिशत अंक के योग के आधार पर चयन किया जाएगा। जबकि चित्रकला, फाइन आर्ट और संगीत विषय का शिक्षक बनने के लिए केवल स्नातकोत्तर होना जरूरी है। इनके लिए बीएड की डिग्री आवश्यक नहीं है। प्राप्तांक समान होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को कम आयु के अभ्यर्थी से वरीयता क्रम में ऊपर रखा जाएगा।

यह है नियम

राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम 2021 में चित्रकला व संगीत के लिए केवल स्नातकोत्तर डिग्री का न्यूनतम योग्यता का प्रावधान रखा गया है। उनके लिए बीएड की डिग्री आवश्यक नहीं है। ऐसे में बीएड डिग्री के 25 प्रतिशत अंक भार कैसे जोड़ा जाएगा। गाइड लाइन में इस संबंध में कोई उल्लेख नहीं है।
प्रदेश में पदों की स्थिति

चित्रकला व्याख्याता 211 पद रिक्त
संगीत व्याख्याता 25 रिक्त

अभ्यर्थी रहे परेशान
गेस्ट फैकल्टी के तहत आवेदन जमा कराने के लिए चित्रकला, फाइन आर्ट तथा संगीत विषयों के अभ्यर्थी परेशान रहे। कहीं पर तो संस्था प्रधानों ने आवेदन ले लिए, तो कहीं पर मना कर दिया गया। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को तस्वीर साफ करनी चाहिए।

- महेश गुर्जर, प्रदेश सचिव, राजस्थान बेरोजगार चित्रकला संगठन