25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धू-धू कर भस्म हुआ रावण का दंभ

दशहरा उत्सव- शहर में निकली सचेतन झांकियां, गली-मोहल्लों में रावण की अट्टहास, राम-रावण में युद्ध

less than 1 minute read
Google source verification
धू-धू कर भस्म हुआ रावण का दंभ

धू-धू कर भस्म हुआ रावण का दंभ

रावण की नाभि में तीर लगते ही उसकी आंखों व मुंह से अंगारे निकलने लगे। अग्नि की लपटों से घिरते ही रावण थरथराने लगा। तेज धमाकों के बीच पुतला धू-धू कर जलने लगा। पूरा मैदान जयश्री राम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। यह दृश्य था मंगलवार को दशहरा उत्सव का। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ। उत्सव स्थल पर रंगीन आतिशबाजी के भव्य नजारे देखने को मिले। उत्सव स्थलों पर हजारों शहरवासी मौजूद रहे। इससे पहले दशहरा कमेटियों की ओर से सचेतन झांकिया निकाली गईं। विजयदशमी पर बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, श्री धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से धरणीधर खेल मैदान और दशहरा कमेटी भीनासर की ओर से मुरली मनोहर मैदान पर दशहरा उत्सव मनाया गया। इससे पहले बीकानेर दशहरा कमेटी और श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से शहर में झांकियां निकाली गईं, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निर्धारित उत्सव स्थलों तक पहुंची। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी अतिथि रूप में उपिस्थत रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।