20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बजे से प्रारंभ होगी मतदान प्रक्रिया, शाम 6 बजे तक डाल सकेंगे वोट

लोकतंत्र के उत्सव यानी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 47 हजार 880 पुरुष और महिला मतदाता इस उत्सव में हिस्सेदारी के लिए तैयार है। उनके सामने मौका होगा बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 26 वर्ष पहले हुए 63.32 प्रतिशत मतदान के रेकॉर्ड को तोड़ने […]

less than 1 minute read
Google source verification

लोकतंत्र के उत्सव यानी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 47 हजार 880 पुरुष और महिला मतदाता इस उत्सव में हिस्सेदारी के लिए तैयार है। उनके सामने मौका होगा बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 26 वर्ष पहले हुए 63.32 प्रतिशत मतदान के रेकॉर्ड को तोड़ने का। मतदान प्रक्रिया प्रात: 7 बजे प्रारंभ होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। लोकसभा क्षेत्र में स्थापित किए 1927 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।

‘पहले मतदान, फिर बाकी काम’
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है। अपने जीवन का पहला वोट डालने वाले युवा मतदाता विशेष उत्साहित हैं। इन मतदाताओं ने मतदान शुरू होते ही सबसे पहले वोट डालने का मानस बनाया है। वहीं परिवारों में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह है। कई परिवारों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने की योजना बनाई है।

जिले में 1685 मतदान केन्द्र, 140 मतदान केन्द्र है विशेष
लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को कुल 1685 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इनमें 1627 मूल मतदान केन्द्र और 58 सहायक मतदान केन्द्र है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदान केन्द्रों में से 140 मतदान केन्द्रों को महिला कार्मिक, युवा कार्मिक, दिव्यांग कार्मिक, यूनिक पॉलिंग स्टेशन, ग्रीन पॉलिंग स्टेशन और मॉडल पॉलिंग स्टेशन के रूप में चिह्नित कर आवश्यक व्यवस्थाएं व सुविधाएं की गई है।