24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागा प्रशासन, सुधरेगी सड़कों की दशा

शहर की सड़कों में अब सुधार होगा। पिछले कई महीनों से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है, सड़कें उधड़ी पड़ी है। अब संभागीय आयुक्त ने नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को अपने-अपने अ​धिकार क्षेत्रों की सड़कों में सुधार के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification

बीकानेर. पिछले नौ महीनों से बदहाल चल रही शहर की सड़कों की दशा अब सुधरेगी। संबंधित विभाग अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों की सड़कों के गड्ढ़े भरेंगे। पैच वर्क होगा और डामरीकरण का कार्य करवाया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया। सिंघवी ने कहा कि आमजन को सुगम तथा सुरक्षित परिवहन उपलब्ध करवाने के लिए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के मरमत के काम को विभिन्न एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्र में प्राथमिकता से प्रारंभ करवाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व यूआईटी के साथ-साथ रीको को भी अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा

शहर की बदहाल सड़कों को लेकर राजस्थान पत्रिका ‘सड़क एक खोज’ अभियान लगातार चला रहा है। अभियान के माध्यम से पुराने शहर से पॉश कॉलोनियों, उपनगरीय क्षेत्र व अन्य स्थानों पर सड़कों पर जगह-जगह पड़े गड्ढ़े, उधड़ी सड़कें, उखड़ा डामर व सीवरेज प्रोजेक्ट कार्यों तहत क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों का मुद्दा उठा रहा है। बदहाल सड़कों के कारण आमजन परेशान हो रहे हैं। हिचकोले खाते वाहन निकल रहे हैं। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पत्रिका की ओर से लगातार मुद्दा उठाने के बाद अब प्रशासन जागा है। आमजन को हो रही पीड़ाओं व समस्याओं को जाना है।