scriptBikaner Water Crisis: बीकानेर में मचा पानी के लिए हाहाकार, टैंकरों के दाम हजार रुपए और कैंपर के 40 रुपए पार पहुंचे | Water Crisis In Bikaner Got Worsten, Tankers Price Hike Up To 1000 | Patrika News

Bikaner Water Crisis: बीकानेर में मचा पानी के लिए हाहाकार, टैंकरों के दाम हजार रुपए और कैंपर के 40 रुपए पार पहुंचे

locationबीकानेरPublished: May 22, 2022 12:52:54 am

Submitted by:

Brijesh Singh

Bikaner Water Crisis: जनता में हाहाकार की स्थिति शनिवार को देखने को मिली, जबकि अभी कम से कम 9 दिन बाकी हैं नहर का पानी पहुंचने में। तब तक क्या हालात होंगे, इसे सोचकर भी सिहरन पैदा हो रही है।

Bikaner Water Crisis: बीकानेर में मचा पानी के लिए हाहाकार, टैंकरों के दाम हजार रुपए और कैंपर के 40 रुपए पार पहुंचे

Bikaner Water Crisis: बीकानेर में मचा पानी के लिए हाहाकार, टैंकरों के दाम हजार रुपए और कैंपर के 40 रुपए पार पहुंचे

बीकानेर. Bikaner Water Crisis: नहरबंदी के पानी मिलने में अभी दस दिन और लगेंगे। जलदाय विभाग ने दो दिन के अंतराल से पानी देने की व्यवस्था लागू कर दी है। ऐसे में घर-घर में पानी को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है। शहर में शनिवार को सड़कों पर हर तरफ पानी की आपूर्ति करने वाले निजी टैंकर घूमते नजर आए। वहीं जलदाय विभाग की ओर से पानी के नि:शुल्क टैंकर भी पानी की कमी वाले मोहल्लों में भेजे जा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच, जनता में हाहाकार की स्थिति शनिवार को देखने को मिली, जबकि अभी कम से कम 9 दिन बाकी हैं नहर का पानी पहुंचने में। तब तक क्या हालात होंगे, इसे सोचकर भी सिहरन पैदा हो रही है।

टैंकर वाले मनमानी पर उतरे

पानी के टैंकर को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तय किए गए रेटों का भी कोई असर नहीं हो रहा। टैंकर संचालक मनमाने रेट वसूल रहे है और पानी की जरूरत पूरी करने के लिए लोग एक हजार रुपए प्रति टैंकर तक के रेट देने को मजबूर है। इसी के साथ फिल्टर पानी के कैम्परों के रेट भी करीब दो गुणा हो गए है। बीस रुपए प्रति कैम्पर की दर मिलने वाला अब तीस से चालीस रुपए में मिल रहा है।

निजी टैंकरों का किया अधिग्रहण

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को शहर में 60 टैंकरों से करीब 300 फेरे लगाकर नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की गई। ज्यादा पानी की आवश्यकता जिस क्षेत्र से आती है, वहां टैंकर भेजा जा रहा है। अभी मौजूदा टैंकर कम पड़ने लगे है। ऐसे में परिवहन विभाग की मदद से शनिवार को कुछ निजी टैंकरों का अधिग्रहण किया गया है। इनकों रविवार को पानी की आपूर्ति के लिए लगाया जाएगा। इसके बाद हालात कुछ और ठीक हो जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो