24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफान ने फेरा किसानों के सपनों पर पानी

महाजन. रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के कारण आए अंधड़ ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है।

2 min read
Google source verification
water-on-the-dreams-of-fera-farmers

तूफान ने फेरा किसानों के सपनों पर पानी

महाजन. रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के कारण आए अंधड़ ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। असंख्य पेड़, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर धराशाही होने से ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कस्बे सहित जैतपुर, अरजनसर व अन्य गांवों, कस्बों में दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए। दोपहर करीब तीन बजे तेज अंधड़ से चारों तरफ रेत का बवण्डर छा गया। अंधड़ इतनातेज था कि दिन में भी घना अंधेरा छा गया। सिंचित खेतों में काटकर रखी चने व सरसों की फसल अंधड़ में उड़ गई वहीं गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

अरजनसर व महाजन में असंख्य पेड़ धराशाही हो गए। दर्जनों की तादाद में विद्युत पोल गिरने व विद्युत तार टूटने के समाचार है अरजनसर वाटर वक्र्स में विद्युत ट्रांसफार्मर गिरने करीब ५० से अधिक गांवों में विद्युतापूर्ति बाधित हो गई है। अंधड़ के कारण घरों, दुकानों व अन्य जगह टिन-टप्पर उड़ गए। राजियासर से आने वाले ३३ केवी विद्युत लाइन के एक व दो नम्बर फीडर भी पूर्णतया अस्त-व्यस्त हो जाने से महाजन, लालेरां, अरजनसर, जैतपुर, बडेरण आदि गांवों में जीएसएस से जुड़ी विद्युतापूर्ति ठप हो गई।

नोखा. कस्बे में रविवार दोपहर को मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से धूप की तपिश व लू से भी राहत मिली। वहीं अचानक बदले मौसम से किसान चितिंत नजर आए। बारिश होने से चना, ईसबगोल, गेहूं की फसल खराब हो सकती है।

लूणकरनसर. तहसील क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद से करीब ३-४ घण्टे चले तेज अंधड़ ने किसानों के खेतों में काटी गई चना, सरसों व जौ की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। तेज अंधड़ से तहसील के ग्राम खिंयेरां, शेखसर, खोडाला, अमरपुरा, रोझां, नाथवाणा समेत दर्जनों गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। करीब तीन-चार घण्टे चले तेज अंधड़ से खेतों में पड़ी सरसों चने की फसलों ढ़ेरियां उड़कर कई किलोमीटर दूर एक-दूसरें खेत में बिखर गई। वहीं गांवों व चक की रोही में पेड़ उखड़ गए है तथा कई गांवों में बिजली के पोल भी टूट गए। लूणकरनसर के राजस्व तहसील कार्यालय में भी एक बड़ा पेड़ टूट गया है।

खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर को आई आंधी के बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। आंधी से खेतों में कटाई की गई सरसों व चने की फसल को नुकसान हुआ वहीं गेहूं की फसल बारिश से जमीन पर बिछ गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

बज्जू.तहसील क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया तथा आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू गई जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई लेकिन कुछ देर बाद बूंदाबांदी रुकने और मौसम साफ होने पर किसानों ने राहत की सांस ली। किसानों ने बताया कि सायं साढ़े चार बजे तेज आंधी शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। जैतपुर. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में रविवार को पूरे दिन तेज धूप से लोग परेशान रहे। इसके बाद अचानक बदले मौसम में तेजा