वार्ड 73 के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। इसे लेकर गुरुवार को वार्ड के लोगों ने नयाशहर टंकी पर प्रदर्शन किया और टंकी पर चढ़ गए। बाद में जलदाय विभाग के अभियंताओं के आश्वासन पर टंकी से नीचे उतरे। नहर बंदी के दौरान अब पानी की किल्लत होने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी अंतिम छोर वाले मोहल्लों में उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के निवासी ताहिर हसन कादरी ने बताया कि पानी आपूर्ति के समय में बिजली कटौती होने के बाद भी पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टंकी पर चढ़ने की जानकारी जब जलदाय विभाग के अधिकारियों को मिली तो सहायक अभियंता मांगीलाल मीणा तथा कनिष्ठ अभियंता ललित सोनी मौके पर पहुंचे। दोनों अभियंताओं ने गलियों में छोटे टैंकरों से पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया