
जलदाय कार्यालय के आगे फोड़ी मटकियां
खाजूवाला. कस्बे में पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों ने जलदाय विभाग कार्यालय के आगे मटकियां फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर ग्रामीणों ने खाली कुर्सी पर ज्ञापन को चिपकाया और टेबल पर चूडिय़ां रखकर विरोध जताया।
मंडीवासी जगसीर सिंह ने बताया कि तेज गर्मी में मंडी में पानी की भारी किल्लत बनी है। पेयजल समस्या से परेशान लोग बुधवार को जनअभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के आगे मटकियां फोड़ी। इसके बाद अधिकारियों के कार्यालय में नहीं मिलने पर चूडिय़ां रखकर विरोध जताया। यहां लम्बे समय से पेयजल समस्या बनी है। कहीं-कहीं तो 10-10 दिन ें से पेयजल सप्लाई हो रहा है। ऐसे में लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन अधिकारी कार्यालय नहीं आए। लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में पेयजल की भारी किल्लत है। पेयजल की समस्या को लेकर पहले भी कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हुआ। पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा ने बताया कि वार्ड नम्बर 1, 3, 5, 7, 8, 19, 20, 22 वार्डों में भोपा बस्ती, दशमेश कॉलोनी आदि स्थानों पर पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है तो कई जगह ब्लॉक हो चुकी है। कुछ जगह पाइन लाइन नहीं है। कुछ वार्डों में पाइप लाइन होते हुए भी आधे घरों में ही पानी पहुंचता है। कुछ वार्डों में गन्दा पानी आ रहा है। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गुसाईंसर बड़ा में दो नलकूप बन्द
ठुकरियासर. श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गुसाईंसर बड़ा गांव में दो नलकूप लंबे समय से बन्द होने के कारण गांव के तीन सौ घरों के लोग तेज गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के मेघवाल व नायक मोहल्ले के घरों में जलापूर्ति के लिए बना नलकूप पिछले बीस दिनों से बन्द है इससे करीब डेढ़ सौ घरों की जलापूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नलकूप की मोटर व केबल जल चुकी है लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। गांव का तीन नम्बर नलकूप पिछले डेढ़ माह से बन्द है। विभाग ने इस नलकूप को पांच बार चालू तो किया लेकिन शुरू होने के े दो घण्टे बाद ही यह नलकूप बंद हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप की सर्विस पाइप लाइन टूट चुकी है। गांव के मदनलाल सारस्वत ने बताया कि इन नलकूपों को चालू करने के लिए विभाग के अधिकारियों को बारम्बार अवगत करवाया जा रहा है लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। ग्रामीणेां ने कहा कि पेयजल समस्या का शीघ्र ही हल नहीं किया गया तो बीकानेर में जिला कलक्टर से गुहार लगाएंगे।
गर्मी में गहराया पेयजल संकट
श्रीडूंगरगढ़. कस्बे के वार्ड नंबर 22 में पेयजल संकट गहराया है। वार्ड के घरों में पेयजल नही पहुंचने से वार्डवासियों को इस भीषण गर्मी में टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। वार्डवासी महेंद्र राजपूत ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा गत पांच दिनों से पेयजल लाइन ठीक करने का कार्य चल रहा था लेकिन इसके बावजूद लोगों के घरों तक पानी नही पहुंचा। यहां पाइप लाइन केवल तीन इंच की है और काफी नीचे भी चली गई है। वार्डवासियों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों से कई बार पांच इंच की नई पाइपलाइन डालने की मांग की चुकी है लेकिन अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्डवासियों ने पेयजल समस्या का शीघ्र ही समाधान नही होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान सोनू श्रीवास्तव, शरद सिंह, मोहम्मद रजा, चांदरतन, कन्हैया बारूपाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
17 Jun 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
