
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, अब बढ़ेगा सर्दी का असर
दो दिन में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम : तापमान बढऩे से सर्दी का असर कुछ कम
बीकानेर. अंचल में पिछले दिनों से पड़ी रही तेज सर्दी के तेवर मंगलवार को कुछ नरम रहे। दिन और रात के तापमान में एक-एक डिग्री की बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर कम रहा। अंचल में फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले दो दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले कई दिनों से उत्तरी हवा के चलने से तापमान में गिरावट का दौर चल रहा था, लेकिन मंगलवार को हवा का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शहर में सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप में तेजी रही। हालांकि इससे सर्दी का असर कम रहा, लेकिन शाम होते ही सर्दी बढ़ गई। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। शहर का अधिकतम तापमान 26.2 व न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
Published on:
11 Dec 2019 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
