19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का मिजाज बदलने से बढ़ी किसानों की चिंता

weather change- ग्रामीण अंचल में पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को हुई बूंदाबांदी से किसान परेशान नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification
weather change in bikaner rural area

मौसम का मिजाज बदलने से बढ़ी किसानों की चिंता

महाजन. कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को हुई बूंदाबांदी से किसान परेशान नजर आए। किसानों ने बताया किखेतों में इन दिनों मूंगफली की फसल खलिहान में है।वहीं चुगाई का कार्य भी चल रहा है। बारिश होने से फसल को नुकसान होगा। बारानी खेतों में भी मोठ की फसल निकालने में जुटे किसान बरसात की आशंका जता रहे है। किसानों ने बताया कि बरसात आ गई तो सब कुछ खराब हो जाएगा।

मूंगफली फसल के ढेर भीगे, किसान चिंतित

सूडसर. क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से बारिश शुरू हुई और 10-15 मिनट तक झमाझम हुई। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर चल रहा। इन दिनों खेतों में मूंगफली फसल की कटाई के बाद खेत खलिहान में रखी है लेकिन बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेमौसम बारिश से खेतों में कटी फसल के ढेर भीग गए।

बारिश से खेतों में फसलों को नुकसान

जयसिंहदेसर मगरा. गांव सहित पिथरासर व लालमदेसर में शनिवार सुबह तेज बारिश से खेतों में काटी फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार इन दिनों खेतों में मोठ, बाजरा, ग्वार आदि फसलें की कटाई चल रही है तथा कई जगह फसलों को काटकर सूखने के लिए खेतों में छोड़ा गया। बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान पहुंचाया है।

बारिश से खलिहानों में फसल भीगी, काश्तकार मायूस

मोमासर. कस्बे समेत क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते खेतों व खलिहानों में मूंगफली की फसल भीगने से किसानों को नुकसान हो गया। ग्राम पातलीसर में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस मर गई व बड़ी संख्या में विद्युत उपकरण जल गए। क्षेत्र में करीब 10 से 15 अंगुल बारिश हुई है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग