8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में रात को बरसे मेघ, गांवों में गिरे ओले

बीकानेर शहर में रात को मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बौछारें शुरू हो गई। शाम को बादलों का आना जाना शुरू हो गया था। रात दस बजे बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। 11 बजे बाद बाछारें गिरनी शुरू हो गई इस बीच तेज हवा भी चलती रही। य

less than 1 minute read
Google source verification
शहर में रात को बरसे मेघ, गांवों में गिरे ओले

शहर में रात को बरसे मेघ, गांवों में गिरे ओले

बीकानेर शहर में रात को मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बौछारें शुरू हो गई। शाम को बादलों का आना जाना शुरू हो गया था। रात दस बजे बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद तेज हवाएं चलनी लगी। तेज मेघ गर्जन के साथ 11 बजे बाद बाछारें गिरनी शुरू हो गई इस बीच तेज हवा भी चलती रही। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा और बादल भी गरजते रहे। इससे वातावरण हल्का सर्द हो गया।

सुरनाणा. लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के खोखराना, लालेरां, खिलरियां, खियेंरा, धीरेरां, उचाईड़ा व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार ीरात बारिश के साथ ओले गिरे। मंगलवार रात करीब आठ बजे के बाद बारिश शुरू हुई। इस दौरान बेर के आकार के ओले गिरे। सुरनाणा, हंसेरा व आसपास के क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि से बारानी चने की फसलों को नुकसान हुआ। इससे पूर्व मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। ओले गिरने से किसान चिंतित नजर।

सुरनाणा. ***** के किसान तोलाराम भादू ने बताया कि कई दिनों से खराब मौसम के चलते फसलों को नुकसान हो रहा था। रही सही कसर मंगलवार रात को आए अंधड़ व ओलावृष्टि ने पूरी कर दी। ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अंधड़ के कारण चने की ढेरियां खेतों में बिखर गई।किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

गेहूं और चने की फसल को नुकसान
छतरगढ़़ तहसील के गांवों में सरसों ,गेहूं और चने की फसल को नुकसान छतरगढ़़ तहसील के गांवों में सरसों ,गेहूं और चने की फसल को नुकसानछतरगढ़़ तहसील के गांवों में सरसों ,गेहूं और चने की फसल को नुकसानछतरगढ़़ तहसील के गांवों में सरसों ,गेहूं और चने की फसल को नुकसान