
Imd weather forecast : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान का नया पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि इस समय मानसून ट्रफ लाईन बीकानेर, सीकर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी झारखंड के ऊपर अवस्थित है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में आगामी 48 घंटों में एक और नया परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें : सात दिनों में होगी मूसलाधार बारिश,हनुमानगढ़ पर मंडराया बाढ़ का खतरा
इस परिसंचरण तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय रहने से अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मूसलाधार बारिश, 50 मिनट में 23 मिमी बरसात
मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में 19-25 जुलाई के दौरान मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं तेज और भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं कहीं बारिश हुई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अनेक स्थानों पर बारिश हुई।
Published on:
17 Jul 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
